वन में आग लगाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)। वन विभाग की अदवाणी फॉयर क्रू-स्टेशन के कर्मचारियों ने जंगल में आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को अदवाणी फॉयर क्रू-स्टेशन के कर्मचारियों को मुखबिर ने अदवाणी-बेरनी सड़क के किनारे आग लगाने तथा घटनास्थल से एक अज्ञात व्यक्ति के भागने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे क्रू-स्टेशन के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। विभाग की टीम ने अज्ञात व्यक्ति की खोजबीन करते हुए उसे घटनास्थल के कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीवन लाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी ग्राम कोठी, जिला रामबन बताया। आरोपी ने बताया कि, उसने जलती बीड़ी जंगल में फेंकी, जिसके कारण जंगल में आग लग गई। उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू होती आग को देखकर वह घटनास्थल से भाग गया। उधर वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि, वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से वनाग्नि रोकथाम को प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को अधिक सुदृढ करने का भी प्रयास किया जा रहा है। मौके पर वन दरोगा कुलदीप सिंह, वन आरक्षी प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version