ऋषिकेश एम्स से स्पेशल ब्लड सैंपल वायल लेकर जिला अस्पताल पहुंचा ड्रोन

हरिद्वार(आरएनएस)। ऋषिकेश एम्स से दूसरे दिन मंगलवार को ड्रोन स्पेशल ब्लड सैंपल वायल लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने वायल के डिब्बे लिए। बताया कि ड्रोन के माध्यम से ही सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे जाएंगे। ऋषिकेश एम्स से आपातकालीन स्थिति में जिला अस्पताल में दवाएं, ब्लड भेजने के साथ ही जिला अस्पताल से एम्स में ब्लड सैंपल भेजने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। ऋषिकेश एम्स से स्पेशल ब्लड सैंपल वायल लाने का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। एम्स से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए थर्मोकॉल के डिब्बे को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने लिया।