ऋषेश्वर मंदिर में दर्जा मंत्री गहतोड़ी का स्वागत

चम्पावत। वन विकास निगम के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लोहाघाट पहुंचे कैलाश गहतोड़ी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ऋषेश्वर मंदिर में उन्होंने रसोईघर का शुभारंभ किया। गहतोड़ी के लोहाघाट आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में कोलीपुल से लेकर ऋषेश्वर मंदिर तक वाहन रैली निकाली। समस्याओं से संबंधित लोगों ने गहतोड़ी को ज्ञापन दिए। ऋषेश्वर मंदिर में गहतोड़ी ने अपनी स्व. भाभी की स्मृति की बनाई गई रसोईघर का शुभारंभ किया। गहतोड़ी ने मंदिर विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा वन विगम को आर्थिक रुप से मजबूत किया जाएगा। जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यहां ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, देवीधार मंदिर विकास समिति अध्यक्ष जीवन मेहता, सतीश पांडेय, मोहित पाठक, श्याम ढेक, निर्मल माहरा, कैलाश बगौली, ब्रजेश माहरा, हरीश मेहता, नवीन बोहरा, गिरीश कुंवर, डीडी पांडेय, रुप सिंह बोहरा, हिमेश कलखुड़िया, पूरन मेहता,एलएम कुंवर, दीपक ओली, सुभाष बगौली, भुवन बिष्ट, जीवन गहतोड़ी, निर्मला अधिकारी आदि रहे।