आरआईएल ने वेंकटचारी श्रीकान्त को बनाया सीएफओ

नयी दिल्ली। अरबपति उद्यमी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बताया कि उसने श्री वेंकटचारी श्रीकान्त (56) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया है।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उसके सीएफओ के पद पर लम्बे समय से कार्यरत आलोक अग्रवाल अब उसके चेयरमैन मुकेश अंबानी के वरिष्ठ सलाहकार बनाए जा रहे हैं। विज्ञप्ति के अनुसार श्री अग्रवाल 65 वर्ष के हो चुके हैं और कंपनी में उनकी 30 साल की सेवा पूरी होने के बाद उन्हें चेयरमैन के सलाहकार की भूमिका दी जा रही है।
नव नियुक्त सीएफओ श्रीयुत श्रीकांत कंपनी में 14 साल से कार्यरत हैं और पिछले कुछ समय से श्री अग्रवाल के साथ सीएफओ के काम में उनका कुछ हाथ बंटा रहे थे। आरआईएल में आने से पहले वह दो दशक तक सिटी ग्रुप में विदेश विनिमय, तथा डेरिवेटिव (वायदा-विकल्प के अनुबंध) के व्यापार (क्रय-विक्रय का काम) देखते थे। वहां बाद के दिनों में वे इन बाजारों का काम देखने वाले विभाग के प्रमुख बना दिए गए हैं।
आरआईएल ने विज्ञप्ति में कहा है, श्रीयुत श्रीकांत रिलायंस में श्री आलोक अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ाने तथा कंपनी की वृद्धि के भविष्य के अध्यायों की पटकथा लिखने में का अपना सामर्थ्य सिद्ध कर चुके हैं।
वित्त वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों में 90 अरब डालर का कारोबार दर्ज करने वाली कंपनी ने कहा है कि श्री अग्रवाल जब कंपनी में 30 साल पहले आए थे तो इसका वार्षिक कारोबार 4100 करोड़ रुपए और बैलेस-शीट (सम्पत्ति और देनदारी का लेखा जोखा) 6100 करोड़ रुपए था। इन तीस वर्षों में चालू वित्त में सितंबर 2022 के अंत तक कपनी की बैलेंस शीट 260 गुणा बढ़ कर 16.25 लाख करोड़ रुपये के बराबर थी।
कंपनी वर्ष 2021-22 में 100 अरब डालर का वार्षिक कारोबार करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी।