रिटायर पुलिस कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  बिजली बिल में हेराफेरी कर फर्म कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर बुधवार को रिटायर पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली को बेल्डा निवासी सावेद अली ने तहरीर देकर बताया कि गांव में मैसर्स अमन मैटल्स कंपनी के नाम से कारोबार कर रखा है। फर्म के नाम पर ही 35 किलो वाट का बिजली कनेक्शन भी ले रखा है। आरोप है कि रिटायर पुलिसकर्मी कंवरपाल ने बिजली बिल में हेरा फेरी कर कंपनी के नाम से छेड़छाड़ कर उक्त भूमि को भी अन्य लोगों को किराए पर दे दिया। विरोध करने पर आरोपी ने बताया कि वह पुलिस विभाग से रिटायर है और अगर ज्यादा विरोध किया तो झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देगा। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कंवरपाल निवासी गांव बेल्डा रुड़की कोतवाली के खिलाफ धोखाधड़ी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।