11/10/2024
सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी से दस लाख की रकम ठगी

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर में आईटीआई से रिटायर महिला कर्मचारी को आकृषक मुनाफा होने का लालच देकर दस लाख की रकम ठग ली गई। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में रानी पत्नी भजन सिंह बल निवासी-पी तीन रामनगर कालोनी बताया कि वह आईटीआई से रिटायर हैं। रिटायरमेंट के बाद फंड मिलने पर उनके परिचित रविकुमार निवासी ग्राम गांव गोविंदगढ़ सुल्तानपुर पथरी, उसका भाई तरुण और दीपक उसके घर पर आए थे। उन्होंने रकम को निवेश कर मुनाफा होने का झांसा दिया था।