रिटायर्ड अधिकारी ने उठाया पर्यावरण स्वच्छता का बीड़ा, बने सबके लिए मिसाल

अल्मोड़ा। कहते हैं कि इंसान यदि मन में कुछ करने का ठान ले तो कुछ भी असम्भव नही। इसी की मिसाल है अल्मोड़ा साई बाबा कालोनी निवासी 68 वर्षीय शम्भू दत्त बिष्ट।विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा से सेवानिवृत्त बिष्ट सेवानिवृत्ति के बाद लगातार पर्यावरण को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाए हुए हैं।प्रतिदिन तड़के उठकर इनके द्वारा शहर से लगे हुए शान्त क्षेत्रों में जहां लोग पिकनिक मनाकर गन्दगी छोड़ जाते हैं ऐसे स्थलों को साफ किया जाता है। इनके द्वारा अब तक स्याहीदेवी, बानड़देवी, रैलाकोट तथा चितई के वन क्षेत्रों में लगातार सफाई अभियान चलाकर जंगलों को साफ करने का कार्य किया गया है। वे सुबह की सैर में आने वाले युवाओं को भी अपने इस स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल करते हैं तथा अक्सर सभी से अपील करते पाये जाते हैं कि वन क्षेत्रों को साफ रखें तथा पर्यावरण की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि प्रातःकाल प्रतिदिन उनके द्वारा इस कार्य हेतु तीन से चार घन्टे का समय दिया जाता है तथा प्रतिदिन लगभग दो सौ मीटर तक की जगह से इनके द्वारा कूड़ा साफ किया जाता है। वास्तव में उनका यह प्रयास सराहनीय है जिसकी स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है।

error: Share this page as it is...!!!!