सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से निकाले 2.11 लाख
हरिद्वार। यूपी से रिटायर जिला शिक्षाधिकारी महिला के खाते से 2.11 लाख की रकम निकाल लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता के रिश्तेदार युवक ने एक युवती पर रकम निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी गई शिकायत में प्रीतम गुप्ता निवासी नंद विहार कालोनी ने बताया कि उसकी 78 वर्षीय बुआ विमला देवी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) सहारनपुर से सेवानिवृत्त हुई थी। बताया कि उसके छोटे भाई को सोनिया दत्ता पिछले चार साल से ट्यूशन पढ़ाने के लिए आती है। आरोप है कि शिक्षिका सोनिया दत्ता ने उसकी बुआ के मोबाइल फोन में छेड़छाड़ करते हुए सिम बदलकर रकम निकाल ली। मोबाइल फोन को ठीक कराने के साथ-साथ उन्होंने जब बुआ के बैंक खाते की पासबुक में एंट्री कराई। तब खाते से रकम निकालने की बात निकलकर सामने आई। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।