रिटायर अधिकारी के खाते से 1.58 लाख निकाले

रुड़की।   शिक्षा विभाग से रिटायर अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक की रकम निकाल ली। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन फोन नंबरों पर बातचीत हुई थी उनकी जानकारी जुटा रही है। गंगनहर कोतवाली को गली नंबर.20 स्काईवर्ल्ड स्कूल के पास कृष्णानगर निवासी हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि 28 नवम्बर को अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। वह हरिद्वार के पूर्व जिला शिक्षाधिकारी बेसिक रह चुके हैं। बताया गया था कि क्रेडिट कार्ड का पार्सल आया हुआ है। पूर्व पता विष्णु लोक देहरादून का एड्रेस पूछा गया। जिसके बाद क्रेडिट कार्ड भेजने की बात कही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास दोबारा ज्ञात नंबर से कॉल आई। कहा कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ओर से यह कॉल किया जा रहा है। लोन के संबंध में कुछ जानकारी देनी है। उसके बाद बातों में उलझा लिया और फोन में एक ऐप डाउनलोड कराई गई। बताया गया था कि ऑनलाइन एड्रेस चेंज की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान खाते से जुड़ी निजी जानकारियां मांगी गई। जानकारी साझा करने पर खाते से 158785 रुपये निकाल लिए गए। जिसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन फोन नंबरों से बात हुई थी उनकी पुलिस कुंडली खंगालने में लगी है।


Exit mobile version