आवास-विकास परिषद को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की जिम्मेदारी

रुडक़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमजोर आय वर्ग को मिलने वाली आवास योजना की जिम्मेदारी उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद को दे दी गई है। आवास एवं विकास परिषद ने प्राइवेट बिल्डर्स की मदद से पीपीपी मोड़ पर आवासीय योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में रुडक़ी के बेलड़ी में एक हजार से अधिक लाभार्थियों को आवास बनाकर दिए जाने हैं। जिसके लिए प्राईवेट कंपनी ने आवेदकों से सहमति पत्र लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। रुडक़ी नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए आवासीय योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत रुडक़ी नगर निगम में कमजोर आय वर्ग के 5150 लोगों ने आवेदन किया था। नगर परियोजना प्रबंधक आशुतोष गुसाई ने बताया कि इस योजना के तहत फ्लैट की अनुमानित लागत छह लाख होगी। जिसमें ढाई लाख की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। लेकिन कई सालों से इस योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते सरकार ने उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद को इस योजना की जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत प्राइवेट बिल्डर्स के माध्यम से आवास बनाकर लाभार्थियों को योजना की शुरुआत कर दी गई है। प्रथम चरण में बेलड़ी में 1088 लोगों को आवास बनाकर देने के लिए पीपीपी मोड़ पर एक प्राइवेट बिल्डर्स को जिम्मेदारी दी गई है। नगर परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए प्राइवेट बिल्डर्स को आवेदकों से सहमति पत्र लेने होंगे। बुधवार को मेयर गौरव गोयल के कैंप कार्यालय में सहमति पत्र के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

 

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version