रेस्टोरेंट की छत से गिरकर कर्मचारी की मौत

हरिद्वार। रेस्टोरेंट की छत से गिरकर चोटिल हुए कर्मचारी की मौत हो गई। ज्वालापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नीरज (26 वर्ष) निवासी घोरपुर टिहरी गढ़वाल रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कार्यरत था। छह माह से कार्यरत कर्मचारी नीरज ने 31 दिसंबर को होटल में आयोजित पार्टी के दौरान शराब का सेवन किया था। इसी दौरान रेस्टोरेंट की छत से गिरकर वह चोटिल हो गया था। शरीर में कई जगह चोट आने के बाद भी कर्मचारी अपने कमरे में जाकर सो गया था लेकिन सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तब उसे एक निजी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कर्मचारी की मौत की सूचना मिलने पर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सामने आया कि कर्मचारी बेहद नशे में लग रहा था और छत से गिरकर चोटिल होने के कारण उसकी मौत हुई है। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।