रिसॉर्ट में मिली ढाई लाख की नगदी और 6 पेटी अवैध शराब

पौड़ी(आरएनएस)।   आबकारी विभाग की टीम ने घुड़दौड़ी के पास से शनिवार को एक रिजॉर्ट से अवैध शराब की 6 पेटियां बरामद की हैं। इसके अलावा टीम को मौके से 2 लाख 56 हजार पांच सौ रुपये नगद मिले। टीम ने अवैध शराब और नगदी को जब्त कर लिया है। विभाग ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने पंचायत चुनावों में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। जिस पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घुड़दौड़ी के समीप एक रिजॉर्ट में अवैध शराब रखी गई है। बताया कि सूचना मिलते ही रिजॉर्ट में टीम के साथ छापा मारा गया। मौके पर टीम को 6 पेटी शराब व 2 लाख 56 हजार पांच सौ की नगदी मिली है। बताया कि मामले में आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करें..