गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी एसएसजे परिसर की दो छात्राएं

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के 77 यूके बटालियन एनसीसी से दो छात्राओं का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। एसएसजे में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत सार्जेंट निधि कार्की और बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली कैडेट वैशाली बिष्ट 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगी। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो शेखर चंद्र जोशी, एएनओ कैप्टन डीएस बिष्ट आदि ने खुशी जताई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!