
मुम्बई। आज सुबह मुम्बई पुलिस ने रिपब्लिक चैनल के प्रमुख अर्णब गोस्वामी को उनके आवास से सुबह गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रिपब्लिक चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब की गिरफ्तारी में टीआरपी मामले से संबंध नहीं है, किसी पुराने मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। रिपब्लिक चैनल का कहना है कि जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है वह पहले ही बंद किया जा चुका है। मुम्बई पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने सुबह घर में घुसकर उनके साथ हाथापाई की है। रिपब्लिक टीवी चैनल ने वीडियो क्लिप शेयर किए हैं, जिनमें पुलिस गोस्वामी के घर के अंदर घुसती दिख रही है और झड़प भी हो रही है। फिलहाल, इस खबर के साथ ही हैशटैग #ArnabGoswami ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है।
#WATCH Republic TV Editor Arnab Goswami says, "I have been beaten by the police" as he is brought to Alibaug Police station pic.twitter.com/nprtQqx5mr
— ANI (@ANI) November 4, 2020
#WATCH Republic TV Editor Arnab Goswami detained and taken in a police van by Mumbai Police, earlier today pic.twitter.com/ytYAnpauG0
— ANI (@ANI) November 4, 2020





