आयोग द्वारा कुल 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी

समूह ‘ग’ में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर, जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अर्न्तगत सहायक स्वागती, उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
समूह “ग” में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी (35 पदों)/छात्रावास अधीक्षक (03) पदों, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी (01 पद), उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी (02पदों), उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी (04 पदों), सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक (01 पद),संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (09 पदों), पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (292 पदों), महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर (34 पदों) जनजाति कल्याण विभाग के अर्न्तगत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज (16 पदों), उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अर्न्तगत सहायक स्वागती (06 पदों), उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग (70 पदों) तथा ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी (381 पदों) अर्थात कुल 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 24 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 06 नवम्बर 2020 निर्धारित की गयी है। आॅनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 10 नवम्बर 2020 तथा आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 24 दिसम्बर 2020 निर्धारित किया गया है। लिखित परीक्षा का अनुमानित समय आयोग द्वारा माह मई 2021 प्रस्तावित है।
आप नीचे दिए गए लिंक से विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते है।
https://sssc.uk.gov.in/files/Graduate_Level_1.pdf