रीना चिल्ड्रेन्स एकेडमी में जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा रीना चिल्ड्रेन्स एकेडमी, रानीखेत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित शिविर में सचिव, तालुका विधिक सेवा समिति रानीखेत जसमीत कौर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015, गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक शीघ्र पहुंच, मानव तस्करी, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, हनी ट्रैप, रिवेंज पोर्न,साइबर स्टाकिंग, उत्पीड़न, बदमाशी, साइबर अपराधों पर बाल यौन शोषण और विदेशी नंबरों से साइबर अपराध, घोटालों, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में पॉश अधिनियम) के प्रावधानों, नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप, जरूरतमंद व्यक्तियों, वादियों, आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल एलएसएमएस, एलएआईएस एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई। इस जागरूकता शिविर में पैरा लीगल वालिंटियर मो. वसीम उपस्थित रहें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version