रैडक्रॉस अल्मोड़ा ने चिकित्सालय में मरीजों का हाल जाना और बांटे मास्क, सेनेटाइजर

अल्मोड़ा। आज 3 जून को जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में रेडक्रास सोसायटी शाखा अल्मोड़ा द्वारा मरीजों को मास्क सेनेटाइजर व साबुन दिया गया। रेडक्रास सोसायटी ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा महिला चिकित्सालय में महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा वहाँ पर मरीजों के रिश्तेदारों से अनावश्यक भीड़ ना लगाने को कहा गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष किशन गुरुरानी, उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट, पैथोलोजिस्ट डाक्टर आर एस शाही, स्वास्थ्य समिति के उपाध्यक्ष गिरीश मलहोत्रा व सदस्य मनोज सनवाल तथा मनोज अरोड़ा आदि एवं चिकित्सालय नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।


Exit mobile version