रियल एस्टेट में नौकरी करने वाली युवती के बंद कमरे में चोरी

देहरादून। आमवाला में रहने वाले युवती के कमरों का ताला तोड़कर चोर नगदी, गहने और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। युवती इस दौरान अपने मकान का ताला लगाकर दिल्ली चली गई थी। उसकी तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि अनुराधा चौधरी पुत्री अशोक कुमार पिछले दो महीने से आमवाला में हनीश सिंह कार्की के मकान में किराये पर रह रही हैं। वह यहा रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी करती है। इनके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। 17 सितंबर को सुबह वह मकान में अपने हिस्से को लॉक कर माता-पिता के पास चली गई। शनिवार दोपहर को वापस लौटी। इस दौरान अपने कमरे में दाखिल हुई तो देखा सारा-सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। कमरे में रखी 25 हजार रुपये नगदी, दो सोने की चेन, दो पाजेब, दो मोबाइल फोन, टीवी, एसी समेत काफी कीमती सामान चोरी हो गया। चोरों ने एक दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने यह देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एसओ कुंदन राम ने बताया कि आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।