रविवार को धरने पर बैठेगा शहीद संदीप रावत का परिवार

देहरादून। पिछले पांच सालों से सरकारी नौकरी के लिए भटक रहे शहीद संदीप सिंह रावत का परिवार अब धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। रविवार को गांधीपार्क के सामने शहीद का परिवार धरने पर बैठेगा। पूर्व सैनिक भी इस परिवार के समर्थन में शामिल होंगे।
शहीद संदीप सिंह रावत की मां आशा देवी ने कहा कि सरकार ने परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। बड़े बेटे दीपक सिंह रावत पिछले पांच साल से नौकरी के लिए भटक रहे हैं। मां ने कहा कि सरकार एक ओर शहीद सम्मान यात्रा निकाल रही है। वहीं दूसरी ओर एक शहीद का परिवार सरकारी कार्यालयों का चक्कर पर चक्कर काट रहा है। बावजूद मुख्यमंत्री व मंत्री इस परिवार की पीड़ा नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे रविवार को गांधी पार्क के सामने धरने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठेंगी। जम्मू कश्मीर के टांगधार में आतंकियों से लोहा लेते हुए संदीप सिंह रावत अक्टूबर 2016 में शहीद हो गए थे।


Exit mobile version