29/06/2021
रविवार की जगह बुधवार को हो बाजार बंद

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल (सेठी) के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हरिद्वार में साप्ताहिक बंदी बुधवार करके उस दिन सभी बाजारों को सेनेटाइजेशन कराया जाना चाहिए। मीडिया को जारी एक बयान में सेठी ने कहा कि वीकेंड पर कुछ श्रद्धालु हरिद्वार स्नान के लिए आते हैं। जिससे कुछ व्यापार चलता है। रविवार की बंदी से इसका असर सीधा व्यपारियों पर पड़ेगा। इसलिए व्यापारहित में रविवार की बंदी बुधवार को की जाए। जिससे व्यपारियों को कुछ राहत मिल सके।