
हरिद्वार। शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बादशाहपुर, झाबरी, शाहपुर, धनपुरा सहित अन्य गांव में रविदास जयंती पर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। खानपुर विधायक उमेश कुमार के पहुंचने पर फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। उमेश कुमार ने रविदास की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील भी की। इस दौरान रविदास समिति के अध्यक्ष दीपक कटारिया, संजय सरदार जिला पंचायत प्रतिनिधि बाणगंगा, ग्राम प्रधान दीपक सैनी, पूर्व प्रधान महावीर सिंह, छोटू जयंत, भोपाल सिंह प्रबंधक, रामेश्वर, दिनेश विपिन, सोनी, बौद्ध आदि उपस्थित रहे। पिछले कुछ महीनों में खानपुर विधायक की सक्रियता हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बढ़ गई है। कांग्रेस और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं से लगातार बातचीत भी कर रहे है।



