रात्रि गश्त को लेकर अलर्ट रहे प्रभारी: एसपी सिटी

हल्द्वानी। शहर में बढ़ रही चोरी व हादसों को लेकर रविवार को एसपी सिटी हरबंस सिंह ने चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। साथ ही रात्रि में गश्त को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारियों को अपने-अपने चौकी क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त कर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने व ️वीकेंड के दौरान निर्धारित किए गए रूट डाइवर्जन का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही अपने–अपने चौकी क्षेत्र के हाईवे व अन्य मार्गों पर पड़ने वाले मुख्य मुख्य चौराहों व हेवी ट्रैफिक स्पॉटों पर व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर प्रभावी चेकिंग व यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने व सिटी पेट्रोल कार को रनिंग में रखकर आपातकालीन परिस्थतियों से निपटने व उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए।।


error: Share this page as it is...!!!!