राशन विक्रेताओं की मनमानी पर डीएसओ ऑफिस पहुंचे प्रधान

रुद्रपुर। क्षेत्रों में राशन विक्रेताओं की मनमानी करने पर किच्छा विधायक के भतीजे मनीष शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानों ने जिला पूर्ति अधिकारी के ऑफिस में शिकायत की। इस दौरान कई लोगो ने भी शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। ऐसे में डीएसओ ने निस्तारण का आश्वासन दिया। विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे मनीष शुक्ला ने बताया कि पिछले एक साल से राशनकार्ड ऑनलाइन होने से समयबद्ध तरीके से नहीं बन रहे हैं। बताया कि कार्ड में यूनिट कम होने से यूनिट का आवंटन कम होने से रुद्रपुर, किच्छा तहसील के बहुत से कार्डधारकों को समस्या आ रही है। कहा कि किच्छा विधानसभा अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हैं तो सबसे अधिक समस्याएं राशन कार्ड संबंधी ही आते हैं यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्ड, अपात्र, बीपीएल राशन कार्ड बने हुए थे। उनको निरस्त करने और एक देश एक राशन कार्ड की योजना के तहत सभी कार्डों को ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड बनाए जाने में काफी हद तक सफल रहे हैं। जबकि आधार कार्ड को जोडऩे से कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड नहीं बन सकेगा। जिससे काफी हद तक समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में मयंक तिवारी, दीपा राय, राकेश कुमार, छत्रपाल, विजेंद्र, मंनुपाल, शमीम, मनोज कोहली, गुलशन सिंधी, अजय साहनी, कमलेश, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version