राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के दूसरे दिन जिले भर में 4 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई
अल्मोड़ा। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत मंगलवार को भी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। अभियान के दूसरे दिन जिले भर में 4 हजार बच्चों को यह दवा खिलाई गई। आशा कार्यकत्रियों की टीम ने स्कूलों और घर-घर जाकर बच्चों को दवा दी। जिले में इस बार एक मार्च से 6 मार्च तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर वृह्द अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत एक से 19 साल तक के 1 लाख 99 हजार 832 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते सोमवार से अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें पहले दिन लक्ष्य के सापेक्ष 77 हजार बच्चों को दवा खिलाई गई। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को जिले के चार हजार बच्चों को दवा खिलाई गई। वहीं एक से पांच तक स्कूल बंद होने से आशा कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभियान के शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले में 925 आशा कार्यकत्रियों की टीम लगाई गई है। जो स्कूलों और घर-घर जाकर बच्चों को दवा खिला रहीं है।