29/12/2022
राष्ट्रीय स्काउट गाइड रैली में शामिल होंगे 42 युवा
पिथौरागढ़। राजस्थान के पाली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्काउट गाइड रैली में जनपद से 42 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा। जिला सचिव प्रकाश उप्रेती ने बताया कि 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय रैली में सीबी पाल, हिमांशु ठकुराठी, चंद्रकला जोशी के नेतृत्व में 15 स्काउट, दो रोवर, 16 गाइड,3 रेंजर सहित 42 लोग शामिल होंगे। राष्ट्रीय रैली में शामिल होने के लिए सीईओ एके जुकरिया,सीईओ माध्यमिक एच प्रसाद,खण्ड शिक्षाधिकारी गणेश सिंह ज्याला, हिमांशु नोगाई, महेश प्रसाद, सोनू मेहरा ने शुभकामना दी हैं।