
टिहरी। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय सहित विभिन्न कोर्ट में 600 से अधिक वादों का निस्तारण 2 करोड़ 46 लाख 54 हजार 956 रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया है। जिसमें एनआई एक्ट, फौजदारी, मोटर प्रतिकर सहित विभिन्न एक्ट के केस शामिल रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया गया कि जिला जज अमित कुमार सिरोही की अध्यक्षता में गठित 9 बेंचों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारित किए। जिला न्यायाधीश की बेंच ने 14 वादों का निस्तारण 11 लाख 16 हजार रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किए। वहीं एडीजे नसीम अहमद की बेंच ने 9 वादों का निस्तारण 27 लाख 50 हजार रुपये, सीजेएम मोहम्मद याकूब की बेंच ने 95 वादों का निस्तारण 23 लाख 74 हजार 838 रुपये, सीनियर सिविल जज आफिया मतीन की बेंच ने 58 वादों का निस्तारण 85 लाख 74 हजार 92 रुपये अपर सीनियर सिविल जज मिथिलेश पांडेय की बेंच ने 58 वादों का निस्तारण 8 लाख 90 हजार 105 रुपये, सिविल जज जूनियर डिवीजन कुलदीप नारायण की बेंच ने 61 वादों का निस्तारण 29 लाख 73 हजार 760 रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किए। वहीं वाह्य न्यायालय सिविल जज नरेंद्रनगर श्रेय गुप्ता की बेंच ने 214 वादों का 15 लाख 12 हजार 532 रुपये, सिविल जज कीर्तिनगर चेतन सिंह गौतम की बेंच ने 7 वादों का निस्तारण 5 लाख 95 हजार रुपये, सिविल जज प्रतापनगर अस्मिता चौहान की बेंच ने एक वाद का निस्तारण सहित प्री-लिटिगेशन स्तर पर कुल 83 वादों का निस्तारण 62 लाख 43 हजार 467 रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया।

