17/07/2022
राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना
हल्द्वानी। 19 से 21 जुलाई तक कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए नैनीताल जनपद की टीम रविवार को भीमताल से रवाना हो गई है। इसके लिए नौ खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इसमें भीमताल से आरोह कुलेठा, अक्षत थापा, दीपक कुमार एवं रिया बृजवासी तथा हल्द्वानी से करुणा लखेरा, रितिक डसीला, पारस रौतेला, विशाल मेहता एवं पार्थ वर्मा शामिल हैं। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सफल खिलाड़ी इटली में होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। सभी खिलाड़ियों को किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सिहान अरविंद कोटनाला, सिहान हिमांशु कुलेठा, सेंसाई विनोद लखेरा, सेंसाई अनीता बोरा समेत जिले के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।