27/01/2022
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेगी कांग्रेस का समर्थन

देहरादून। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा हैं कि उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव-2022 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड राज्य की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याषियों का प्रचार भी करेंगी। साथ ही राकांपा ने यह निर्णय लिया है कि वह उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में अपना कोई भी प्रत्याषी खड़ा नहीं करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड राज्य के प्रभारी माननीय प्रफुल्ल पटेल, पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं सांसद द्वारा प्रदेष के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देष भी दिया गया है कि राष्ट्र एवं प्रदेष हित में कांग्रेस के सभी प्रत्याषियों को भारी मतों से विजयी बनाये जाने के लिए प्रचार-प्रसार व कार्य करें।