
नई टिहरी। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कथित जिहादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सुरम सिंह तोपवाल ने कहा कि जिहादी संगठनों से जुड़े लोग देश में भय, घृणा और आतंक का माहौल पैदा करने में लगे हैं। विहिप के जिला संयोजक यशपाल सिंह ने कहा कि देश में भय और आतंक का माहौल फैलाने के पीछे सिम्मी, पीएफआई आदि संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने जिहादी विचारधार के संगठनों पर रोक लगाने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल जिल संयोजक विनित उनियाल, विहिप नगरध्यक्ष केशव नौटियाल, युवराज शाह, आदित्य नेगी, सहिल पंवार आदि मौजूद थे।
