जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, देखिए राशिफल

कैसा रहेगा आपका आज का राशिफल
24-Aug-20

मेष ( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ ):-
पुरानी समस्याओं को हल कर सुख की अनुभूति करेंगे. शासन-सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. पूजा-पाठ की ओर मन केंद्रित होगा. नये दायित्वों की पूर्ति हेतु परिश्रम तीव्र होगा.

शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- चौराहे पर साबुत लाल मिर्च फेंक आएं।

वृष ( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं ):-
मानसिक अवसाद व कार्य पेशे में अरुचि से आर्थिक संकट की आशंका बनेगी. अच्छी भावनाओं के बावजूद भी कटु वाणी से सम्बन्धो में कटुता की आशंका है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय- रुमाल में इत्र लगाकर अपने पास रखें।

मिथुन ( क, का,की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा ):-
सामाजिक व्यस्तता रहेगी. कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी. महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्न तीव्र होगा. अभिभावको से कुछ मतभेद की आशंका है. किसी अचल सम्पत्ति के क्रय हेतु प्रयत्न तीव्र होगा.

शुभ रंग : हरा शुभ अंक : 5

आपके लिए उपाय- किसी मंदिर में भगवान को खीर का भोग लगाएं और पुजारी को खीर खिलाएं।

कर्क ( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो ):-
जीविका क्षेत्र में नये आयाम उत्साहित करेंगे. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीव्र होगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.

शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 8

आपके लिए उपाय- किसी भी महिला या लड़की का दिल न दुखाएं।

सिंह ( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू ):-
पूर्वाग्रहवश मन में सगे-संबंधियों के प्रति नकारात्मकता न पालें. आवेश में लिये गये निर्णय से हानि संभव. कोई नई योजना उत्साहित करेगी. भौतिक जगत की चकाचौंध से प्रभावित होंगे. आलस्य त्यागें.

शुभ रंग : बैंगनी शुभ अंक : 1

आपके लिए उपाय- हलवा खाएं।

कन्या ( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो ):-
निकटस्थ सम्बन्धों में मधुर संवाद से अपनी सुन्दर छबि बनाएं. कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओ की पूर्ति के आसार है. समान्य दिनचर्या के साथ व्यतीत हो रही जीवन में उत्साह का अभाव.

शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- हथेलियों और कलाई पर एलोविरा लगा कर हाथ धो लें।

तुला ( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती ):-
कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने का योग है. जीविका क्षेत्र में लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. मधुरवाणी से सगे-संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी.

शुभ रंग : गुलाबी शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- किसी मंदिर में फूल का इत्र दान दें।

वृश्चिक ( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य ):-
भविष्य संबंधी कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में लापरवाही हितकर नहीं है. घरेलू कार्य में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण निर्णय में मन दुविधाग्रस्त होगा. आय-व्यय में संतुलन बनाकर रखें.

शुभ रंग : भूरा शुभ अंक : 2

आपके लिए उपाय- अंजीर या गुड़ खाकर घर से निकलें।

धनु ( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे ):-
प्रतिभाओं के बावजूद हीनभाव प्रतिभाओं के लाभ से वंचित करेगा. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. जीवन साथी का सहयोग व स्नेह प्राप्त होगा.

शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय- ऑफिस या घर में पीले फूल की पत्तियों से सजावट करें।

मकर ( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा,गी ):-
राजनीति से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखें. नई सकारात्मक सोच प्रगति की ओर अग्रसर करेगी. रोजगार में व्यस्तता रहेगी.

शुभ रंग : नीला शुभ अंक : 9

आपके लिए उपाय- किसी महिला मित्र को परपल शेड की नेल पैंट गिफ्ट करें और महिलाएं ब्लू कलर की नेल पैंट लगाएं।

कुम्भ ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा ):-
छोटी-छोटी पारिवारिक बातों को बाहरी व्यक्तियों से न कहे. भावनाव से उद्वेलित मन सम्बन्धों के सुख-दुख के प्रति चिन्तित होगा. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी.

शुभ रंग : सफ़ेद शुभ अंक : 6

आपके लिए उपाय- दही बड़े खाएं और साथ वाले किसी व्यक्ति को भी खिलाएं।

मीन ( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची ):-
पारिवारिक वातावरण सुखद व उत्साहपूर्ण होगा. जीविका क्षेत्र में मन आर्थिक सुदृढ़ता हेतु चिंतित होगा. आवेश व उच्छृंखलता पर नियंत्रण रखें. निकट संबंधों के बीच मधुर वाणी का प्रयोग करें.

शुभ रंग : पीला शुभ अंक : 7

आपके लिए उपाय- 1 रोटी बिना घी की खाएं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *