आज का राशिफल
मेष:मेष राशि के जातक अपने काम को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। आपके द्वारा किए हुए कामों का स्पष्ट प्रभाव नजर आएगा। धैर्य की कमी रहेगी। अपने काम के प्रेशर में दूसरों पर दबाव बनाने से बचना अच्छा रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। मन मुताबिक लाभ की संभावना बन रही है।
वृषभ:वृष राशि के जातकों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की तरफ रहेगा और अपने मूल्यों की रक्षा के लिए वह दूसरों से झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। जोश में आकर खरीदारी करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। लोन लेने से भी बचना चाहिए वरना उस धन को भी आप व्यर्थ की खरीदारी में खर्च कर देंगे।
मिथुन:मिथुन राशि के जातकों को रुका हुआ पैसा मिलने का योग बन रहा है। जिन जातकों के कोर्ट से संबंधित मामले अटके पड़े हैं, उनके लिए भी उपयुक्त दिन है, कोर्ट के बाहर ही कुछ सेटलमेंट होने की संभावना भी बन रही है। कामकाज के लिए भी उपयुक्त दिन है। पूरे जोश से काम करेंगे।
कर्क:कर्क राशि के जातकों को जल्दबाजी में कुछ भी फैसला करने से बचना चाहिए। कामकाज को लेकर गंभीर रहेंगे। अत्यधिक जोश माहौल को खराब कर सकता है अत: क्रोध से जरूर बचें। संतान का सहयोग आज आपको मिलेगा। रुपए-पैसों के मामले में बेहतरीन दिन है।
सिंह:सिंह राशि के जातक कार्यक्षेत्र के विस्तार पर फोकस करेंगे। अपनी बात को ऊपर रखने के लिए व्यर्थ की बहसबाजी में पडऩे से आज आपको बचना चाहिए। अत्यधिक एडवेंचर की चाह में कोई गलत कदम ना उठाएं। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा दिन है।
कन्या:कन्या राशि के जातकों को सही प्लानिंग के साथ काम करना चाहिए। जल्दबाजी से दुर्घटना की संभावना बन रही है। दूसरों पर जरुरत से ज्यादा विश्वास ना करें। आर्थिक दृष्टिकोण से भाग्य आपके फेवर में है। परंतु पेपर वर्क करते समय लापरवाही ना बरतें।
तुला:तुला राशि के जातकों की शब्दों की तल्खी रिश्ते खराब कर सकती है। कामकाज का तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा। धन संचय की प्रवृत्ति बढ़ेगी ज्यादा से ज्यादा धन एकत्रित करने का प्रयास करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में नए संपर्क लाभदायक सिद्ध होंगे। शांति पाठ आपके मन को शांत करने में सहायक रहेगा।
वृश्चिक:वृश्चिक राशि के जातकों को अपने सहयोगियों के साथ काम करते समय सावधान रहना चाहिए। उनके साथ वाद विवाद की संभावना बन रही है। आपकी हाई एनर्जी की बदौलत काम को बहुत तेजी से निपटा पाएंगे। अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में करें। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।
धनु:धनु राशि के जातकों को आज अपनी ज्वलंत एनर्जी का प्रयोग सही दिशा में करना है वरना इसकी वजह से आप खुद मुश्किलों में पढ़ सकते हैं। कामकाज के लिए नई योजनाएं बनाना और उनको क्रियान्वित करना आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। रुके हुए धन को प्राप्त करने के लिए भी यह सही समय है।
मकर:मकर राशि के जातक पूरी ऊर्जा के साथ धन प्राप्ति के लिए काम करेंगे। व्यापार में विस्तार होगा। जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित फैसले लाभदायक सिद्ध होंगे, मन में अधीरता रहेगी। विचारों का सतत प्रवाह मुश्किलें पैदा करेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से धन प्राप्ति के लिए बहुत अच्छा समय है।
कुंभ:कुंभ राशि के जातकों को अपने छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। मुश्किल दौर से आपको बाहर निकालने में उनका योगदान तारीफ के काबिल होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही बेहतर समय है। सेहत को लेकर सतर्क रहना अच्छा है, खर्चे नियंत्रित रहेंगे।
मीन:मीन राशि के जातक अपने विचारों को तर्कपूर्ण ढंग से लोगों के सामने रखने में कामयाब रहेंगे, जो कि व्यवसाय के लिए सहायक सिद्ध होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक समय है। कामकाज के समय आकस्मिक दुर्घटना का योग बन रहा है। अत: सावधान रहें और हनुमान चालीसा का पाठ आज जरूर करें।