09/11/2023
रंजिश में रिश्तेदार का हाथ तोड़ा
रुड़की। सिविल लाइन्स कोतवाली को सिंचाई विभाग के शोध पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह आईआरआई कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम को बाइक से सोलानी पार्क की ओर से गुजर रहे थे। इस बीच रिश्तेदार सुधांशु निवासी मलकपुर माजरा अपने साथियों के साथ बाइक से आया और उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। सुधांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।