रंजिश के चलते मारपीट, दो घायल

रुडक़ी।  गांव नगला चीना निवासी विपिन कुमार पुत्र बिंदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 जून को उसका भाई रितिक अपने मित्र आकाश के साथ गांव हरजौली जट्ट में किसी कार्य से गया था। आरोप है कि गांव के स्कूल के निकट पहले से ही घात लगाए बैठे तीन लोगों ने उसके भाई रितिक तथा उसके मित्र आकाश पर हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु राज्य के चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इस संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों हरप्रीत, सचिन तथा अंकित सभी निवासी ग्राम हरजौली जट्ट कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना उपनिरीक्षक नंदकिशोर बचकोटी को सौंपी गई है।