रंजिश के चलते घर में घुसकर की गई मारपीट

रुड़की(आरएनएस)। जमीनी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट की गई । जिसमें परिवार के कई लोग सम्मिलित रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां अभी भी कुछ का उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच से अधिक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी इंतजार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से जमीन को लेकर रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 23 जून की दोपहर में आरोपी एक राय होकर लाठी डंडों से लैस उसके घर में आ घुसे। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी जिसमें घर के कई लोग तथा महिलाएं भी घायल हो गईं थीं। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों के चुंगल से उन्हें छुड़ाया तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए थे। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर अभी भी कुछ घायलों का उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों अदालत, तिजारत, सद्दाम, गुलिस्तान तथा नफीस सभी निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।

शेयर करें..