रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सर्विसेज को 176 पर समेटा
देहरादून। गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उत्तराखंड ने दीपक धपोला की धारदार गेंजबाजी की बदौलत सर्विसेज की टीम को पहले ही दिन 176 रन पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए थे।
तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में इलीट ग्रुप ई के पहले मुकाबले में टॉस उत्तराखंड के कप्तान जय बिस्टा ने जीता और पहले फिल्डिग का फैसला किया। सर्विसेज की शुरूआत ठीक नहीं रही। दोनों ओपनर अंशुल गुप्ता(04), मुमताज कादिर(06) रन पर तेज गेंदबाज दीपक धपोला का शिकार बने। मध्यम क्रम में रवि चौहान(21), कप्तान रजत पालीवाल(30), देवेन्दर लोछब(76) ने टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। सर्विसेज की पूरी टीम 78.4 ओवर में सिर्फ 176 रन बना पाई। उत्तराखंड की ओर से दीपक धपोला ने 19 ओवर में 24 रन देकर चार, दिक्क्षांशु नेगी ने 7.4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। अग्रिम तिवारी, आकाश मधवाल, स्वपनिल सिंह, मयंक मिश्रा ने भी 1-1 विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड ने कप्तान जय बिस्टा(00)का विकेट खोकर 6 ओवर में एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए थे। दूसरे ओपनर कमल सिंह(10) व नाइट वाचमैन अग्रिम तिवारी(09)रन बनाकर खेल रहे थे। सर्विसेज की ओर से दिवेश ने एक विकेट लिया।