अश्लील हरकत कर रहे बाबा और युवती गिरफ्तार

ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पुलिस ने स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की कुटिया में अश्लील हरकत कर रहे एक बाबा और युवती को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी गई कि स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की कुटिया में रहने वाला एक बाबा और एक युवती अश्लील हरकतें कर रहे हैं। लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला उप निरीक्षक समेत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया तो युवती और बाबा आपत्तिजनक हालत में मिले। टीम दोनों को पुलिस थाने ले आई। मुनिकीरेती क्षेत्र में रहने वाली युवती और बाबा हरिहरानंद (60 वर्ष) वर्ष के विरुद्ध अश्लील हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह फूल बेचने का काम करती थी। उसकी एक युवक से शादी हुई थी और एक बच्चा भी है। उस युवक ने छोड़ दिया है। कोरोना काल के दौरान काम पूरी तरह से बंद हो गया। इस दौरान बाबा हरिहरानंद ने अनाज और अन्य सामग्री देकर उसकी मदद की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देर रात दोनों को जमानत पर छोड़ दिया।


Exit mobile version