रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 21 पेटी शराब

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो कारों से शराब की 21 पेटियां जब्त की हैं। जबकि शराब तस्करी कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कारों में शराब तस्करी किए जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए रेग्युलेटर पुल के पास एक मटीज व एक बलेनो कार को रोककर तलाशी ली गयी तो मटीज कार से 7 पेटी देशी शराब पिकनिक तथा 3 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू की बरामद हुई। जबकि बलेनो से 8 पेटी अंग्रेजी शराब एटपीएम, 1 पेटी रॉयल स्टेग, 1 पेटी ब्लैक व 1 पेटी बीयर बरामद हुई। इस दौरान मटीज चालक व बलेनो में सवार राजा उर्फ इरफान निवासी दादूपुर गोविन्दपुर तथा उसकी पत्नि आसमा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अलावा एसआई प्रमोद नेगी, कांस्टेबल प्रीतम तोमर, अमित राणा, सुमन डोभाल, रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।