गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर रोक के निर्णय का विरोध करेगा भैरव सेना संगठन

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन ने जिला प्रशासन द्वारा गणेश प्रतिमाओं के गंगा में विसर्जन पर रोक लगाए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं के गंगा में विसर्जन पर रोक लगाने का प्रशासन का निर्णय पूरी तरह हिन्दू जनभावनाओं के विपरीत है। पाहवा ने कहा कि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए। यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो भैरव सेना संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान, शहर महामंत्री संजय मेहरा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मुकेश उर्फ बब्बू, सत्येंद्र यादव, विक्की चौहान, सुनील कुमार लोधा, विशाल प्रजापति, भीम सिंह चौहान, विजेंद्र पवार, श्याम सुंदर शर्मा, अंकुर, मोहित जैन, शैलेंद्र गोयल, पारस चौहान आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version