07/02/2023
एक साल बाद मिले पानी के भारी-भरकम बिल
ऋषिकेश। रानीपोखरी क्षेत्र में एक साल से उपभोक्ताओं को पानी का बिल नहीं मिल पा रहा था। अब एक साथ भारी भरकम बिल आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को पानी का अधिक धनराशि का बिल आने के मामले में लोग ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी के नेतृत्व में जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे। मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता राजकुमार यादव ने कहा कि 2021 में रानीपोखरी पेयजल योजना जल निगम को हस्तांतरित की गई थी। इसका जल मूल्य देयक एवं राजस्व प्राप्त जल निगम के द्वारा किया गया था। अब उत्तराखंड जल संस्थान को जल निगम की हस्तांतरित योजना में बिलिंग संबंधित आदेश प्राप्त हुए हैं। इसके बाद अब जल्द संस्थान बिलिंग करेगा। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को आश्वासन दिया कि ग्रामीण दो-तीन किश्तों में बिल की राशि जमा कर सकते हैं।