रानीपोखरी में कार से पकड़े गए 3 लाख रुपये

ऋषिकेश। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसटी की टीम ने कार से तीन लाख रुपये पकड़े हैं। टीम मामले की जांच में जुट गई है। रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार तड़के 5 बजे एक कार को वीरपुर मोड पर पुलिस और एसएसटी की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। कार की सघन तलाशी लेने पर अंदर से तीन लाख रुपये की नकदी मिली। कार चाल पुष्पेंद्र पंवार निवासी श्रीनगर से नगदी का ब्योरा मांगा गया। लेकिन वह रुपयों के बारे में जानकारी नहीं दे पाये। इस पर धनराशि को बिना वैध दस्तावेज एवं बिना कारण ले जाने पर जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया तीन लाख की रकम को मौके पर जब्त कर सेंट्रल ट्रेजरी में दाखिल किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।