रानीखेत में तहसील कर्मचारियों की हुई कोरोना जांच

अल्मोड़ा। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हडक़ंप है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने तहसील मुख्यालय में पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया। रैपिड टेस्ट में हालांकि स्टाफ के 28 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो स्टाफ सदस्यों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट बाद में आएगी।
रानीखेत तहसील क्षेत्र में नगर सहित क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दहशत और अधिक बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट होम आइसोलेशन में हैं। संयुक्त मिजस्ट्रेट अपूर्वा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से तहसील कार्यालय में पूरे स्टाफ की कोरोना जांच की गई। हालांकि स्टाफ के 28 सदस्य रैपिड टेस्ट में कोरोना निगेटिव मिले। जबकि स्टाफ के दो अन्य लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version