02/07/2024
रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण को धरना 11वे दिन भी रहा जारी
अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न मागों को लेकर मंगलवार को 11 वे दिन भी धरना जारी रहा। साई मंदिर से धार की तूनी तक मोटर मार्ग के निर्माण की निविदा जारी होने के बाद संघर्ष समिति ने तय किया है कि मार्ग के निर्माण होने तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों के घरों में पानी न जाए ये मानक पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रहेगा, साथ ही अन्य दो मांगो के लिए धरना व आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर संघर्ष समिति नज़र रखेगी। धरने पर बैठे सभी लोगों ने सीवर लाइन कार्य की एसआईटी जांच की मांग की है। मंगलवार को धरने में संयोजक विनय किरौला, सुजीत टम्टा, मीनू पंत, कमला द्रमवाल, हिमांशु पंत, नीमा पंत, ज्योति पांडे, शम्भू दत्त बिष्ट, नरेन्द्र सिंह नेगी, सुमित नज्जोन, मीनाक्षी पांडे आदि मौजूद रहे।