कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

अल्मोड़ा। आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में संविधान दिवस, कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मोती प्रसाद साहू द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत पांडे ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने बताया कि 26 नवंबर 1949 के दिन संविधान को अंगीकृत किया गया तथा संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर के 125 वीं जयंती वर्ष 26 नवंबर 2015 से इसे प्रतिवर्ष मनाया जाता है। संविधान बनने में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था। शिक्षक प्रमोद पांडेय ने प्रस्तावना की विस्तृत व्याख्या की। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी संविधान दिवस के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, तारा दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुमन पाठक, भावना वर्मा, नवीन वर्मा, गीतांजलि नयाल आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version