रंगारंग कार्यक्रम के नाम रहा बेतालघाट महोत्सव का दूसरा दिन
हल्द्वानी(आरएनएस)। बेतालघाट विकास समिति तथा धुरी फाउंडेशन का तीन दिनी बेतालघाट महोत्सव दूसरे दिन कुमाउनी गीतों की धूम रही है। शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महोत्सव की शुरूआत हुई। मुख्य अथिति कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रकाश जोशी और पूर्व विधायक संजीव आर्य ने महोत्सव को शुरू किया। स्थानीय महिलाओं ने कुमाउनी वेशभूषा पहनकर शंखनाद के साथ अथितियों का स्वागत किया गया। अथितियों ने नकुवा बुबु की पूजा भी की। बेतालघाट मिनी स्टेडियम में आयोजित मेले के पहले दिन को देर रात को लोक कलाकारों ने आराध्य नकुवा बुबु की स्तुति की गई। इधर, शनिवार की शाम को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक बिशन सिंह हरियाला ने बेडू पाको बारोमासा और गोरखा चेली भागुली गानों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने कहा कि बेतालघाट जैसे दुरस्थ क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन एक बड़ी चुनौती भरा काम है। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि पहले उत्तराखंड के गांवों में छोटे-छोटे स्तर के मेले हुआ करते थे। कहा कि बेतालघाट महोत्सव संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में नया आयाम रचेगा। दूसरे दिन भी 50 से अधिक गांवों के लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। यहां राहुल अरोरा, सुरेंद्र सिंह हालसी, रमेश तिवारी, तारा भंडारी, प्रताप बोहरा, सतीश नैनवाल, नन्दी खुल्बे, मुन्ना नेगी, चित्रा जैड़ा, मोहित बिष्ट, नंदकिशोर आर्या, शंकर जोशी, दलीप नेगी, सुलभ बोहरा, हरीश पांडेय, चम्पा जलाल, जानकी लोहिया, महेंद्र कुमार, दीप रेखाड़ी, शेखर दानी, अतुल भंडारी आदि मौजूद रहे।