युवक-युवतियों को रोजगार देंगे: नौटियाल

विकासनगर। चकराता विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा है कि जौनसार बावर जहां विकास से अब भी अछूता है वहीं युवक युवतियों के पास रोजगार नहीं है। इसके चलते युवक और युवतियां पलायन कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र का विकास और नौजवान युवक युवतियों को रोजगार दिलाना उनका लक्ष्य है।
भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने गुरुवार को ब्रह्मनाव, भमराड, बडनू, उदपाल्टा, कोरुवा, अष्टाड आदि गांवों में चुनावी सभाएं और जन संपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र परिवारवाद के चलते विकास से कोसों दूर है। जिसके चलते न तो क्षेत्र का विकास हुआ और न ही यहां के युवक-युवतियों को रोजगार मिला। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। कहा कि पहली बार जौनसार बावर में लोग परिवारवाद से बाहर निकल रहे हैं और विकास के लिए भाजपा को वोट देने जा रहे हैं। कहा कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है। नौटियाल ने भारी बहुमत से विजयी होने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद जौनसार बावर में विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के साथ ही युवक और युवतियों को रोजगार देंगे।