रामकृष्ण मिशन का 124वां  स्थापना दिवस मनाया

हरिद्वार(आरएनएस)।   कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का 124 वां स्थापना दिवस रविवार को विशेष पूजा अर्चना और यज्ञ के साथ मनाया गया। इस दौरान मठ मिशन कनखल के सचिव डॉ. स्वामी दयामूर्त्यानन्द ने लगातार निरंतर चल रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि 1889 -1890 में स्वामी विवेकानंद जब खुद अपने ऋषिकेश भ्रमण के दौरान मलेरिया से ग्रसित हुए तो उन्हें अपने शिष्य स्वामी कल्याणआनंद से हरिद्वार में साधुओं, गरीबों और तीर्थ यात्रियों के लिए अस्पताल शुरू करने को कहा। कई साल बाद स्वामी निश्चयानंद ने इस कार्य को पूरा किया। रामकृष्ण मठ मिशन कनखल के सचिव डॉ. स्वामी दयामूर्त्यानन्द ने कहा कि 1 जून 1901 से शुरुआत हुई साधु एवं रोगी नारायण सेवा आज तक लगातार चल रही है। 190 बेड के अस्पताल में आईसीयू, डायलिसिस यूनिट,एचडीयू एमआरआई आदि सुविधाएं उपलब्ध है। इस मौके पर जितेन महाराज, मंजूनाथ महाराज, गोकुल सिंह, सुनील मुखर्जी, कृष्णमूर्ति, नीना सेठ, सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।