राम सेवक सभा में कराया निशुल्क उपनयन संस्कार

नैनीताल(आरएनएस)। श्री राम सेवक सभा नैनीताल की ओर बसन्त पंचमी के अवसर पर निशुल्क उपनयन संस्कार कराया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर 20 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया जा रहा है। राम सेवक सभा की ओर से विभिन्न अवसरों पर इस प्रकार के आयोजन कराए जाते रहे हैं और बसंत पंचमी के अवसर पर यहां यज्ञोपवीत संस्कार कराया जा रहा है। राम सेवक सभा की ओर से पिछले 4 वर्षों से यह यज्ञोपवीत संस्कार कराया जा रहा है जिसमे सभी लोग बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं। पंडित भागवत प्रसाद जोशी ने बताया कि राम सेवक सभा की ओर से पिछले चार सालों से बसंत पंचमी के दिन सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार निशुल्क कराया जा रहा है। और इस बार भी 20 बटुकों का निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कराए जा रहे है। और इसमें सबसे पहले पंचांगीकरण किया गया और फिर चूड़ा कर्म, कर्ण भेद, अक्षर स्वीकार, उपनयन, वेदारंभ और समावर्धन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, विमल चौधरी, कमलेश, हिमांशु, दिनेश भट्ट, भुवन बिष्ट, हीरा रावत, गोधन सिंह, राजन लाला शाह, राजन बिष्ट, दिनेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।