जालसाजों की नजर से राम मंदिर भी नहीं बचा, राम मंदिर ट्रस्ट से जालसाजों ने निकाले लाखों रुपये
चैक क्लोनिंग कर निकाले रुपये
अयोध्या। राम मंदिर का अभी शिलान्यास ही हुआ है कि राम मंदिर ट्रस्ट के खाते से जालसाजों ने लाखों रुपये हड़प लिए। यह फर्जीवाड़ा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 2 बैंकों से हुआ है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने चैक क्लोनिंग करके रुपये निकाले हैं। जालसाजों ने जब तीसरी बार रुपये निकालने का प्रयास किया तो ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन द्वारा सूचना दी गई।
अभी तक कुल 6 लाख रुपये दो किश्तों में निकाले जा चुके हैं जिनमें पहली बार 1 सितंबर को 2.5 लाख का चैक और दो दिन बाद दूसरी बार 3.5 लाख का चैक लगाया गया। तीसरी बार 9 लाख 86 हजार का तीसरा चैक लखनऊ में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगाया गया था जिसके वेरिफिकेशन के लिए बुधवार दोपहर ट्रस्ट को SBI द्वारा पूछा गया तो ट्रस्ट की तरफ से इनकार किया गया। जब महामंत्री चंपत राय ने चैक बुक से देखा तो पता चला कि इस नंबर का चैक अब तक चेकबुक में ही था। जब पहले ट्रांसफर हुए पैसों की चैक संख्या मिलाई गई तो वो भी चैकबुक में लगे मिले। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का भारतीय स्टेट बैंक नए घाट अयोध्या में अकाउंट खुला हुआ है। जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र सिग्नेचर अथॉरिटी हैं। भुगतान सिर्फ इन्हीं के दस्तखत से हो सकता है।
अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
फर्जीवाड़े का पता चलते ही हड़कंप मच गया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जब खाता चेक किया तो छह लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली। इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस मामले की जानकारी अयोध्या पुलिस को देते हुए अयोध्या कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 658 /20 धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आईटी सेल सहित दो टीमें बनाई है। भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। यहीं से फर्जीवाड़ा किया गया।