रैली निकालकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया

नई टिहरी(आरएनएस)।   स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर पालिका कर्मियों ने नगर के स्कूली छात्रों, स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ताओं और नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर मंगलवार सुबह को हनुमान चौक होते हुए विभिन्न मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जागरूकता रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम संदीप कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जिसके बाद रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी का पूरा फोकस है। इसलिए स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। मौके पर राजेश नौटियाल और एसडीएम संदीप कुमार ने स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किये। जिसके बाद सभी को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता की थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता ही संस्कार और स्वच्छता ही स्वभाव पर आधारित नारों का उद्घोष किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पालिका के ईओ मोहम्मद कामिल, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, बिहारी लाल शाह, शिवसिंह सजवान, सुनील भंडारी, परमवीर सिंह चौहान, विशाल, पंकज, सुशील आदि मौजूद रहे।