30/09/2021
राज्य सभा सदस्य बीएल वर्मा का किया स्वागत
देहरादून। गौतम इंटरनेशनल स्कूल वसंत विहार में गुरुवार को राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल को सरकार के कोविड प्रोटोकाल की जानकारी दी और इसके पालन के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने बच्चों को भी कोरोना के बारे में जरूरी जानकारियां दी। कहा कि बच्चों को शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत होना है। तभी वे बीमार सहित सभी समस्याओं से लड़ सकेंगे। इसके बाद उन्होंने पूरी स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों से भी मुलाकात की। इस दौरान विधायक हरबंस कपूर, जीआईएस के चेयरमैन सचिन शर्मा, आशीष ढिल्लन, अमित वर्मा, प्रिंसिपल रेनू रावत, पार्षद शुभम नेगी और शिक्षिका बीना नेगी, ममता शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।